Delhi Crime: दिल्ली में थाने से महज 10 मीटर दूर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में 10 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर भी वारदात करने से नहीं हिचकिचा रहे। ताजा मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के अंतर्गत लोनी रोड का है, जहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में रात के अंधेरे में लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर घटी, जिससे दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
चोरों की यह पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चार बदमाश देर रात दुकान के सामने पहुंचे, ताला तोड़कर आसानी से अंदर घुसे और मिनटों में महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों और नगदी को समेटकर फरार हो गए। वे बाहर खड़ी गाड़ी में सामान लादते नजर आए, और पूरी वारदात को बेहद सधे और सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। चोरी के समय किसी को शक तक नहीं हुआ, और चोर बेधड़क तरीके से घटना को अंजाम देकर निकल गए।
इस वारदात की जानकारी जब दुकान मालिक सचिन शर्मा को सुबह मिली, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर दुकान का मुआयना किया और पुलिस को सूचना दी। सचिन शर्मा के अनुसार, चोरों ने करीब 8 से 9 लाख रुपये के कॉपर वायर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ करीब ₹50,000 की नगदी भी चुरा ली है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में चोरी की घटना हुई हो, लेकिन थाने के इतने पास होने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। हालांकि वारदात के 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।