Dayalpur Murder Case: दयालपुर में बंद कमरे से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चौहानपुर माता वाली गली के एक मकान से तेज दुर्गंध आने लगी। शुरुआत में पड़ोसियों ने बदबू की सूचना मकान मालिक को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। बदबू इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक स्थानीय लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर खड़े थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि संदिग्ध कमरे का दरवाजा बाहर से ताला लगा हुआ था। एफएसएल टीम को बुलाकर ताला तोड़ा गया और अंदर प्रवेश किया गया। अंदर 27-28 वर्ष के एक युवक का शव पड़ा था। सूत्रों के अनुसार मृतक के हाथ-पांव बंधे हुए थे और शव पूरी तरह फूल चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत को 2-3 दिन हो चुके थे।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मकान मालिक ने बताया कि यह कमरा पिछले दो साल से राजवीर नाम के एक व्यक्ति को किराए पर दिया गया था, जो खजूरी खास इलाके का रहने वाला है और पीओपी का काम करता है। जिस युवक का शव मिला है, वह राजवीर नहीं है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के समय कमरे में आने-जाने वालों का पता लगाया जा सके।
प्राथमिक जांच के लिए मकान मालिक और एक अन्य किराएदार को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस रहस्यमय मौत की सच्चाई सामने आएगी।
Dayalpur Murder Case: दयालपुर में बंद कमरे से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी
RELATED ARTICLES



