PMJAY Scheme Delhi: दिल्ली में बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, गोयल अस्पताल पैनल में शामिल
देशभर में लागू प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बुजुर्गों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। भाजपा सरकार के आने के बाद दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया गया है। इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इसके जरिए उन्हें कुल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना से कवर होगा, जबकि अतिरिक्त पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सुविधा दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी। इससे राजधानी में रहने वाले बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों और आपातकालीन स्थितियों में भी बिना आर्थिक बोझ के बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर को इस योजना में शामिल किया गया है। अस्पताल को आयुष्मान पैनल की सूची में जोड़ा गया और इसका उद्घाटन विधायक डॉ. अनिल गोयल ने किया। इस अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों को सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।
डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि अस्पताल में वही मरीज इलाज के पात्र होंगे जो योजना के नियमों के अनुसार योग्य होंगे। मरीजों को किसी भी तरह की जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-3502 100 और व्हाट्सएप नंबर 8287 264524 जारी किया गया है। इन नंबरों पर संपर्क करके योजना की सुविधाओं, पंजीकरण और इलाज से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।
इसके साथ ही अस्पताल में ओपीडी सेवाएं सीजीएचएस की दरों के अनुसार दी जाएंगी। जबकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे खासतौर पर बुजुर्गों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी।
दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे हजारों बुजुर्गों को फायदा होगा और उन्हें महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा।



