Delhi Drug Supplier Arrested: दिल्ली पुलिस ने 30 किलो से अधिक गांजा बरामद किया, बिहार का सप्लायर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पूर्वी जिले के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 28 अगस्त को आनंद विहार आईएसबीटी के पास चेकिंग के दौरान बिहार से आए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 30.595 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, बीट ऑफिसर हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार और कॉन्स्टेबल रवि रात्रि चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को चार बैग लेकर संदिग्ध हालत में भागने की कोशिश करते देखा। तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान चारों बैग से भारी मात्रा में गांजा मिला। बरामद नशे का वजन 30.595 किलो निकला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के पटना जिले के रहने वाले 19 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ किट्टू के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पिछले एक साल से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गांजा सप्लाई कर रहा है और अब तक 9 से 10 बार खेप ला चुका है। हर बार उसे सप्लाई के लिए 10 से 20 हजार रुपये तक दिए जाते थे।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसके ही गांव का निवासी सुरंजन यादव उसे इस अवैध धंधे में लेकर आया था। खेप को लाने के लिए वह अक्सर एक नाबालिग साथी के साथ बस से सफर करता था ताकि पुलिस को शक न हो। हालांकि इस बार जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसका साथी मौके से भागने में सफल हो गया।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार साथी और मुख्य सप्लायर के नेटवर्क की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि राजधानी और उसके आसपास नशे के इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि संगठित अपराध और नशे के नेटवर्क के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।



