Navjot Singh Death: धौला कुआं हादसे में डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत, घर और पड़ोस में छाया मातम
नई दिल्ली: धौला कुआं इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे प्रताप नगर को शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत नवजोत सिंह की जान चली गई। नवजोत सिंह बीएमडब्ल्यू कार हादसे के शिकार हुए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उनके घर और पड़ोस में मातम छा गया और हर कोई स्तब्ध रह गया।
नवजोत सिंह प्रताप नगर के मकान नंबर 155 के फर्स्ट फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके साथ पत्नी संदीप कौर, बेटा नवनूर सिंह, पिता बलवंत सिंह और मां रहते हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह अमेरिका में रहती हैं। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनके चाचा अपने परिवार सहित रहते हैं। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पड़ोसियों का कहना है कि नवजोत सिंह बेहद मिलनसार स्वभाव के थे और ऊँचे पद पर होने के बावजूद कभी घमंड नहीं किया। वह हमेशा सबको “राम-राम” करते और कॉलोनी में सभी से अच्छे संबंध रखते थे। उनके जाने से पूरी कॉलोनी शोक में डूबी हुई है।
पड़ोसी दलजीत कलसी ने बताया, “पूरा परिवार बहुत अच्छा है। जैसे ही हादसे की खबर सुनी, हमें गहरा सदमा लगा। नवजोत और उनके पिता बलवंत सिंह, जो एयरपोर्ट से रिटायर हैं, दोनों ही बेहद मिलनसार और सम्मानित इंसान थे।”
धौला कुआं का यह हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गहरा आघात है। अचानक हुए इस हादसे ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है और लापरवाही एक जीवन को कैसे छीन सकती है।



