Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में स्नेचिंग आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद
पूर्वी दिल्ली के थाना पांडव नगर पुलिस ने इलाके में हुई स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है, जो शशि गार्डन का रहने वाला है। घटना 18 सितंबर को घटी, जब एक महिला ई-रिक्शा से काले खा की तरफ आ रही थी। तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।
शोर शराब सुनकर गस्त कर रहे कांस्टेबल अशोक कुमार ने पीछा किया। पीछा करते समय भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसल गई, जिससे कांस्टेबल अशोक ने एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी दो बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए मोहित के पास से छीना गया दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।



