Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरLuv Kush Ramleela: लव कुश रामलीला के मंच पर एआई टेक्निक और...

Luv Kush Ramleela: लव कुश रामलीला के मंच पर एआई टेक्निक और स्पेशल इफेक्ट से दिखा रामसेतु निर्माण

Luv Kush Ramleela: लव कुश रामलीला के मंच पर एआई टेक्निक और स्पेशल इफेक्ट से दिखा रामसेतु निर्माण

दिल्ली,
ऐतिहासिक लालकिला मैदान में आयोजित विश्वविख्यात लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर आज राम भक्तों ने भव्य और अद्भुत दृश्य देखे। कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया कि आज आठवें दिन लीला मंचन के दौरान ग्राउंड भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। गणेश पूजन के उपरांत जैसे ही मंचन शुरू हुआ, दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।

रामभक्त उस समय रोमांचित हो उठे जब फिल्म स्टार मल्हार पांड्या, जो महाबली हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे, अपने हाथों में विशाल संजीवनी बूटी लेकर मंच पर लौटे। इस दृश्य ने भक्तों के हृदय को छू लिया।

आज के मंचन में सोमनाथ मंदिर के त्रिस्तरीय सेट पर हनुमान जी का वानर सेना से मिलना, रावण दरबार से विभीषण को बेइज्जत कर निकालना, विभीषण का श्रीराम की शरण में आना, श्रीराम द्वारा समुद्र देवता से प्रार्थना करना, सागर में राम सेतु का निर्माण, रामेश्वरम की स्थापना, लक्ष्मण जी की मूर्छा और अंत में हनुमान जी का संजीवनी बूटी लेकर लौटना — इन सभी प्रसंगों का मंचन हुआ। रामसेतु का निर्माण एआई तकनीक और स्पेशल इफेक्ट के माध्यम से दर्शाया गया, जिसे देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

आज मंच पर रावण का किरदार निभा रहे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आर्य बब्बर ने अपने सशक्त अभिनय से उपस्थित जनसमूह और रामभक्तों की वाहवाही लूटी। विभीषण की भूमिका में टीवी एक्टर मोहित त्यागी और लक्ष्मण की भूमिका में डॉ. राजन शर्मा ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य विशेष अतिथियों का स्वागत और सम्मान लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, सत्यभूषण जैन, पवन गुप्ता, अखिल सिंघल, अंकुर गोयल, संदीप भूटानी, गौरव सूरी, श्री देवेंद्र चौधरी, मानसी अरोड़ा, प्रवीण सिंघल, वीरू सिंधी और संजय वर्मा ने प्रभु श्रीराम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments