Chaitanyananda Saraswati: चैतन्यानंद सरस्वती मामले में नए खुलासे, फोन में चैट्स और एयरहोस्टेस की तस्वीरें मिलीं
दिल्ली के एक आश्रम में दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ जांच में नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने बाबा के मोबाइल फोन से कई महिलाओं के साथ की गई चैट्स बरामद की हैं, जिनसे उनके गलत इरादों का खुलासा होता है। इन चैट्स में बाबा महिलाओं को विभिन्न वादों और प्रलोभनों के जरिए फंसाने की कोशिश करता दिख रहा है।
जांच के दौरान बाबा पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा और लगातार झूठ बोल रहा है। उसकी दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर उनसे आमना-सामना करवाया जा रहा है। बाबा के मोबाइल में कई लड़कियों की चैट्स और मोबाइल DP के स्क्रीनशॉट्स पाए गए हैं। इसके अलावा, कई एयरहोस्टेस के साथ क्लिक की गई तस्वीरें भी उसके फोन से बरामद हुई हैं।
पुलिस के सवालों का जवाब बाबा अक्सर गोलमोल देता है और केवल सख्ती से पूछताछ और सबूत दिखाने पर ही जवाब देता है। ऐसे में बाबा के फर्जीवाड़े और महिलाओं को धोखा देने के तरीकों का खुलासा लगातार हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है।



