Ravana Dahan 2025: पूर्वी दिल्ली भव्य रामलीला में आज रावण दहन होगा
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित भव्य रामलीला सोसायटी में आज रावण दहन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कल हुई बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में रावण दहन कार्यक्रम प्रभावित हुए थे और कई स्थानों पर कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। इसी कड़ी में भव्य रामलीला सोसायटी में भी कल का रावण दहन नहीं हो पाया। सोसायटी के प्रधान सतीश लूथरा ने बताया कि लीला स्थल पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया था, जिससे रावण दहन कराने से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।
उन्होंने आगे बताया कि रावण दहन के दौरान लाइटिंग और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों का उपयोग होता है, और अगर पानी जमा होने के बावजूद आग लगाई जाती तो करंट का खतरा भी बन सकता था। इस कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने रावण दहन को आज आयोजित करने का निर्णय लिया।
सोसायटी ने इस मामले में पुजारी से राय भी ली, जिनका कहना था कि आज रात 9 बजे से पहले रावण दहन सुरक्षित रूप से किया जा सकता है। इस प्रकार, अब आज शाम को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में भव्य रामलीला सोसायटी में रावण दहन समारोह का आयोजन किया जाएगा और इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा।



