Thursday, December 11, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाJaisalmer Bus Accident: जैसलमेर-थईयात मार्ग बस हादसा: चालक और मालिक गिरफ्तार, एसआइटी...

Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर-थईयात मार्ग बस हादसा: चालक और मालिक गिरफ्तार, एसआइटी जांच में जुटी

Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर-थईयात मार्ग बस हादसा: चालक और मालिक गिरफ्तार, एसआइटी जांच में जुटी

जैसलमेर-थईयात मार्ग पर गत मंगलवार को हुए भयानक बस हादसे में पुलिस ने बस चालक शौकत और बस के मालिक तुराब अली को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए दोनों को अब आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि इस हादसे को लेकर दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं — एक मृतक राजेन्द्रसिंह चौहान के भाई चंदनसिंह द्वारा और दूसरी मृतक गोपीलाल दर्जी के भाई जगदीश द्वारा। इन शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

हादसे की गहन जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। एसआइटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, उप-अधीक्षक रूपसिंह इन्दा, नाचना थानाधिकारी बूटाराम, सदर थानाधिकारी सूरजाराम और सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार शामिल हैं। टीम बस हादसे के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। इसमें तकनीकी खामियां, लापरवाही, सुरक्षा मानकों का पालन और अन्य संबंधित मुद्दों की पड़ताल शामिल है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार होने में समय लगेगा क्योंकि इसमें कई पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है। बस का निर्माण चित्तौड़गढ़ में हुआ था, इसलिए वहां से तकनीकी जानकारी मंगाई जा रही है। इसके साथ ही पीड़ितों के बयान, रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को जोड़कर ही अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

इस हादसे में अब तक 22 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जोधपुर के अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19 शवों में से 18 के DNA नमूने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक नमूने की प्रक्रिया अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

यह हादसा सड़क सुरक्षा और बस निर्माण के मानकों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। एसआइटी की जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि दुर्घटना तकनीकी खामियों, लापरवाही या अन्य किसी कारण से हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments