Rohtak Encounter: रोहतक एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश साहिल घायल, चार साथी गिरफ्तार
हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें कुख्यात बदमाश साहिल के पैर में गोली लगी और उसकी चार साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिलने पर जसिया गांव के पास CIA-1 की टीम ने संदिग्धों को घेर लिया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और करीब एक दर्जन राउंड की लड़ी चली। मुठभेड़ में घायल साहिल को स्थानीय PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पांच बदमाश काली कार में जसिया इलाके के खेतों में बने एक मकान में रुके हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। CIA टीम द्वारा गिरोह को सरेंडर करने का आदेश दिए जाने पर आरोपियों ने बलपूर्वक फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने सख्ती से प्रतिक्रिया दी और इलाके को घेरकर चार आरोपियों को पकड़ लिया। घटना स्थल पर तलाशी के दौरान एक पिस्टल, कारतूस, तलवार और एक गाड़ी बरामद की गई है जिसे सबूत के तौर पर अपने कब्जे में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश साहिल पर हत्या, लूट और स्नैचिंग जैसे कई मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। मीडिया में पहले के मामलों के अनुसार साहिल पर पांच साल पहले अपनी प्रेमिका और नई नवेली दुल्हन पर गोली चलाने का गंभीर आरोप भी था, जिसके चलते वह पहले भी जेल जा चुका है। इस प्राथमिक जानकारी के आधार पर पुलिस का मानना है कि साहिल और उसका गैंग क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था और संभावित रूप से भविष्य में और भी अपराध की योजना बना रहा था।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह विदेशों में बैठे कुछ अपराधियों के संपर्क में था और उन्हीं के इशारों पर देश में वारदातों की रूपरेखा बनाई जाती थी। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन गिरफ्त में आए सदस्यों का नेटवर्क कितना फैला हुआ है और क्या इनके पीछे और भी समर्थक हैं। SP सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि पुलिस गोली चलाने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शेगी और हथियारबंद अपराधियों को जवाबी कार्रवाई के जरिए ही रोका जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस गैंग से जुड़ी संपत्तियों और स्रोतों की भी जांच की जाएगी तथा अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर जांच जारी रखी है, कई टीमों का गठन कर आरोपियों की सक्रियता, संपर्क और पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। इलाके में शांति बहाल करने और संभावित कार्रवाई को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बरामद सामग्री की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि मामले के अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।



