Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरTaekwondo Championship: दिल्ली में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ, 800 से...

Taekwondo Championship: दिल्ली में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ, 800 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Taekwondo Championship: दिल्ली में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ, 800 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खिलाड़ी सेना फेडरेशन ट्रस्ट (पंजी.) इंडिया द्वारा ताइक्वांडो, लूडो और शतरंज की दो दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और कई स्कूलों से आए 800 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ी सेना फेडरेशन द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने के उद्देश्य से की जाती है।

कार्यक्रम का उद्घाटन पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। आयोजन समिति के प्रमुख हीरालाल गुप्ता ने बताया कि यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों के कौशल प्रदर्शन का मंच है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और खेल भावना को भी सशक्त बनाती है। उद्घाटन समारोह में न्यू कांवेंट स्कूल की प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा, ओम प्रकाश शुक्ला, सूरज कुमार, सियाराम गुप्ता, राजेश कुमार प्रजापति सहित खिलाड़ी सेना फेडरेशन के कई प्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पहले दिन लूडो प्रतियोगिता में शिव कोचिंग के कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि न्यू कांवेंट स्कूल के मुजाइद दूसरे स्थान पर रहे। ताइक्वांडो की चार से आठ वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की प्रतियोगिता में निशिता ने गोल्ड, जिशि ने सिल्वर और डेओना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस तरह के खेल आयोजन देशभर में प्रतिभाओं को पहचान देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments