Delhi MCD Bypolls 2025: AAP-BJP के बाद कांग्रेस ने भी घोषित किए उम्मीदवार
दिल्ली नगर निगम (MCD) के आगामी उपचुनावों में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, क्योंकि कांग्रेस ने 12 महत्वपूर्ण वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में आरक्षण, स्थानीय प्रतिनिधित्व और सामाजिक विविधता को ध्यान में रखा है, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं। इस घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस भी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर गई है।
कांग्रेस की सूची में मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नरायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर जैसे विभिन्न वार्ड शामिल हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में मुंडका (35) से मुकेश (ओबीसी), शालीमार बाग-बी (56, महिला) से सरिता कुमारी (एससी), अशोक विहार (65, महिला) से विशाखा रानी (एससी), चांदनी चौक (74) से अजय कुमार जैन (अल्पसंख्यक), चांदनी महल (76) से कुंवर शेखजाद अहमद (अल्पसंख्यक), द्वारका-बी (120, महिला) से सुमिता मलिक (ओबीसी), दिचाऊं कलां (128, महिला) से रश्मि शर्मा, नरायणा (139) से मनोज तंवर (ओबीसी), संगम विहार-ए (163) से सुरेश चौधरी (ओबीसी), दक्षिणपुरी (164, एससी) से विक्रम (एससी), ग्रेटर कैलाश (173, महिला) से शिक्षा कपूर (ओबीसी, पंजाबी से विवाहित) और विनोद नगर (198) से विनय शंकर दुबे (सामान्य/पूर्वांचली) शामिल हैं।

राजधानी में इस उपचुनाव के नतीजे न केवल एमसीडी की राजनीतिक दिशा तय करेंगे, बल्कि यह 2027 के एमसीडी चुनावों से पहले तीन प्रमुख दलों—AAP, BJP और कांग्रेस—की तैयारी और जनता के रुझानों का महत्वपूर्ण संकेत भी देंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह उपचुनाव उम्मीदवारों की लोकप्रियता, पार्टी संगठन की ताकत और स्थानीय मुद्दों पर मतदाताओं के रुख को स्पष्ट करेगा। इस त्रिकोणीय मुकाबले में हर दल ने अपने रणनीतिक क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे आगामी मतदान रोचक और निर्णायक होने की संभावना है।



