Delhi Traffic: दिल्ली सरकार ला रही सालों से पेंडिंग ट्रैफिक चालानों पर बड़ी राहत योजना
दिल्ली में वाहन मालिकों को जल्द ही सालों से बकाया ट्रैफिक जुर्माने से राहत मिल सकती है। दिल्ली सरकार रेखा गुप्ता की अगुवाई में चालान पर वन टाइम माफी योजना तैयार कर रही है, जिसमें चालानों पर 60% से 80% तक की छूट देने की योजना है। इस प्रस्ताव को बुधवार को दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलने की संभावना है।
कौन-कौन लाभान्वित होंगे
अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव में पिछले 10 सालों में जारी किए गए ट्रैफिक चालानों पर अलग-अलग छूट दी जाएगी:
- प्राइवेट और कमर्शियल गाड़ियों के चालानों पर 60% तक की छूट
- DTC बसों के चालानों पर 70% तक की छूट
- टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स पर 80% तक की छूट
इस योजना से उन हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी जिनके चालान लंबित अदालती अपीलों या नोटिस न मिलने की वजह से वर्षों से पेंडिंग हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में लगभग 5 करोड़ ट्रैफिक चालान जारी किए गए हैं, लेकिन केवल 2.7% ही वसूले जा सके हैं। शेष 97% चालान अभी भी पेंडिंग हैं। परिवहन विभाग ने बताया कि पिछले एक दशक में खुद जारी किए गए 17 लाख चालानों में से केवल 24.8% का भुगतान हो पाया है, जबकि 75% अब भी लंबित हैं।
सरकार की मंशा और लाभ
सरकार का मानना है कि इस आम माफी अभियान से बकाया राशि वसूलने में मदद मिलेगी और नॉन टैक्स रेवेन्यू में वृद्धि होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना का मकसद केवल लोगों को राहत देना नहीं, बल्कि अनुपालन में सुधार लाना और लंबित चालानों का निपटान करना भी है।
पारदर्शी प्रक्रिया और अदालतों पर असर
एकमुश्त निपटान प्रक्रिया से अदालतों पर बोझ कम होगा और लोगों को अपने पेंडिंग चालानों का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे न सिर्फ सरकारी खजाने में वृद्धि होगी, बल्कि यातायात नियमों का पालन भी बेहतर होगा। दिल्ली सरकार की इस योजना के जल्द ही सार्वजनिक ऐलान होने की उम्मीद है। यह माफी योजना राजधानी में वाहन मालिकों के लिए राहत के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के पालन को भी बढ़ावा देगी।



