Delhi Police: दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई दो स्नैचर रंगे हाथों गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद
पांडव नगर पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता का उदाहरण पेश किया। पुलिस ने दो शातिर स्नैचरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और मौके से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया। इस कार्रवाई ने न केवल आरोपियों को भागने से रोका बल्कि क्षेत्र में स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता भी दर्शाई।
विशेष टीम की भूमिका
स्ट्रीट क्राइम जैसे स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पांडव नगर थाने ने एक विशेष टीम बनाई थी। इस टीम ने लगातार इलाके में गश्त कर संदिग्धों पर नज़र रखी। 10 और 11 नवंबर की रात को शिकायतकर्ता अजय मिश्रा, जो कि मजदूर हैं, अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सरकारी स्कूल, शशि गार्डन के पास पहुंचे, पीछे से दो युवक आए और उनका Vivo मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे। उसी समय पास से गुजर रहे एसआई बृजेंद्र और कांस्टेबल संजय ने शोर-शराबा सुनते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद से दोनों आरोपियों का पीछा किया और मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। उनके कब्जे से छीना गया Vivo मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- सुधांशु, उम्र 19 वर्ष, निवासी राम प्रसाद बिस्मिल कैंप, खोखा पटरी, शशि गार्डन, दिल्ली
- प्रेम, उम्र 19 वर्ष, निवासी जवाहर मोहल्ला, शशि गार्डन, दिल्ली
दोनों के खिलाफ थाना पांडव नगर में FIR संख्या 475/25, धारा 304(3)/317(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। उन्होंने बताया कि वे गरीब परिवारों से हैं और लालच तथा दोस्तों के दबाव में आकर मोबाइल फोन छीनने की योजना बनाई थी। उनमें से एक के पास मोबाइल फोन नहीं था, इसलिए उन्होंने राह चलते व्यक्ति से फोन छीना।
आरोपियों की प्रोफाइल
- सुधांशु – 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की, पार्टियों में तंदूर हेल्पर के रूप में काम करता है।
- प्रेम – 11वीं पास, पढ़ाई छोड़ दी, पार्टियों में तंदूर वर्कर के रूप में कार्यरत।
पांडव नगर थाना पुलिस की सूझबूझ, तत्परता और साहसिक कार्रवाई से दोनों स्नैचर मौके पर ही गिरफ्तार हुए और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। यह कार्यवाही पूर्वी जिला पुलिस की सतर्कता और जनता की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी अन्य समान घटनाओं में भी शामिल थे।



