Delhi Blast: फर्जी दस्तावेज से खरीदी गई ‘रेड कार’, सीलमपुर में छापेमारी, फरीदाबाद में मिली ‘ईको स्पोर्ट’
दिल्ली: लाल किला धमाका मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नई सीलमपुर इलाके में एक पते पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई उस लाल रंग की फोर्ड ईको स्पोर्ट कार से जुड़े सुरागों के आधार पर हुई, जिसे धमाके में इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस लाल ईको स्पोर्ट कार का पंजीकरण डॉ. उमर उन नबी के नाम पर हुआ है, लेकिन जांच में संदेह है कि कार खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि धमाके को अंजाम देने में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो कारों का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की स्वामित्व और दस्तावेजों की पूरी जांच की। वहीं, मौके पर मौजूद इमाम मोहम्मद तसव्वुर, जो उसी पते पर मदरसा चलाते हैं, ने बताया कि पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की और उनका फोन जांच के लिए अपने कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा कानून का पालन किया है और जांच में पूरा सहयोग किया।
पड़ोसी दिलशाद सैफी ने इस घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि यह बहुत तकलीफदेह है और ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस घटना के पीछे हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस के अनुसार फरीदाबाद में भी उसी मामले से जुड़ी एक ईको स्पोर्ट कार बरामद हुई है। दोनों कारों की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें किसने और कैसे धमाके में इस्तेमाल किया। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभावित सुराग पर कार्रवाई कर रही हैं।



