Diabetes Awareness: विश्व मधुमेह दिवस 2025 पर कैलाश दीपक अस्पताल में जागरूकता अभियान
विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर कड़कड़डूमा स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में गुरुवार को मधुमेह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मधुमेह के बढ़ते जोखिम, समय पर पहचान, उपचार और जीवनशैली में सुधार के महत्व के प्रति जागरूक करना था। अस्पताल की चिकित्सा टीम ने इस वर्ष की वैश्विक थीम “Diabetes and Well-being” के अनुरूप प्रतिभागियों को मधुमेह और संपूर्ण स्वास्थ्य के संबंध पर विस्तृत जानकारी दी।
अस्पताल में आए लोगों का निःशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट किया गया तथा डॉक्टरों ने मधुमेह के शुरुआती लक्षण, जोखिम कारक, सही खानपान, नियमित व्यायाम और तनाव नियंत्रण के बारे में मार्गदर्शन दिया। विशेषज्ञों ने बताया कि शुरुआती जांच और समय पर उपचार से बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर इस बात पर जोर दिया गया कि मधुमेह का असर केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं पड़ता, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और दैनिक कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है। इसलिए जागरूकता और नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग मधुमेह के प्रति जागरूक हों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी से बचाव कर सकें।



