Delhi Crime: दिल्ली में Rapido से कार बुक कर वारदात करने जाते थे वाहन चोर, मादीपुर पुलिस ने किए गिरफ्तार
दिल्ली में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिमी दिल्ली की मादीपुर चौकी पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों और झपटमारों को गिरफ्तार कर एक अहम खुलासा किया है। आरोपी किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए Rapido से बुक की गई कार का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस उनकी लोकेशन या उनके आने-जाने के साधन को ट्रैक न कर सके। उनका यह तरीका अब तक पुलिस की नज़र से बचता रहा, लेकिन इस बार चाल काम नहीं आई। मादीपुर चौकी प्रभारी नरेश अहलावत और उनकी सतर्क टीम ने तकनीकी जांच और सूझबूझ के आधार पर इस गैंग का पर्दाफाश किया। जांच के दौरान टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो युवक मोटरसाइकिल चुराते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। टीम ने उनके वारदात से पहले और बाद के रूट को ट्रेस किया, जिसके बाद पता चला कि दोनों आरोपी Rapido से बुक की गई कार में घटनास्थल पर पहुंचे थे।
सीसीटीवी फुटेज से मिली कार की जानकारी और आगे की तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को एक आरोपी का मोबाइल नंबर हासिल हुआ। इसके बाद तेज कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली गईं। पुलिस अब आरोपियों के पुराने अपराध, उनके नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य सदस्यों की भी जांच कर रही है। मादीपुर चौकी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि आधुनिक तकनीक और पुलिस की सतर्कता मिलकर शहर में अपराध पर कड़ा अंकुश लगा सकती है।



