Delhi Crime: दिल्ली वेलकम इलाके में ज़ेप्टो डिलीवरी पार्टनर से लूट, पुलिस ने कुछ घंटों में किया सुलझा
दिल्ली के वेलकम इलाके में तड़के ज़ेप्टो डिलीवरी पार्टनर आलोक कुमार से लूट की वारदात हुई, जिसे पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। पीली मिट्टी, जनता कॉलोनी के पास दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर आलोक कुमार से 1,200 रुपये लूट लिए। घटना के दौरान भागते समय स्थानीय लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और एक आरोपी फैजान को मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी फैजान से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी फरजान उर्फ दानिश के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए फरजान को भी कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो मामले की पुष्टि करती है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना से स्थानीय लोगों को राहत मिली है और उन्होंने पुलिस की तेज़ कार्रवाई की सराहना की है।



