Delhi Fire: दिल्ली शाहदरा कसाईवाड़ा चप्पल मार्केट में आग का बड़ा हादसा, समोसे की रेहड़ी पर रखा सिलेंडर अचानक फटा, अफरा-तफरी मचा
दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित भीड़भाड़ वाले कसाईवाड़ा चप्पल मार्केट में बुधवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बाजार में रोज की तरह एक समोसा विक्रेता अपनी रेहड़ी तैयार कर रहा था, तभी उसकी रेहड़ी पर रखा गैस सिलेंडर अचानक आग की लपटों में घिर गया और कुछ ही पलों में धमाके जैसा भभक उठा। तेज़ आवाज और असीमित लपटें उठते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले हल्का धुआं निकला, और कुछ ही सेकंड में सिलेंडर से 10 से 12 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। पास खड़ा समोसा बेचने वाला युवक बुरी तरह झुलस गया और दौड़कर जान बचाने की कोशिश करने लगा। आसपास मौजूद लोग भी घबराकर भागने लगे, कई दुकानदारों ने तुरंत अपने शटर गिरा दिए और बाजार में भगदड़ जैसे हालात बन गए।
बाजार में लगे CCTV कैमरों की फुटेज में साफ दिखा कि एक स्कूटी पर सिलेंडर लाया जा रहा था, जो कुछ ही मिनटों में जलती हुई आग की लपटों में घिर गई और स्कूटी पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। हादसे में स्कूटी लेकर आए युवक को भी गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर आग कुछ और सेकंड में फैलती, तो आसपास रखे अन्य सिलेंडर या दुकानों में रखे ज्वलनशील सामान भी आग पकड़ सकते थे, जिससे बड़ा विस्फोट हो सकता था।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को कॉल किया। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग को नियंत्रण में लिया गया। फिलहाल बाजार में सुरक्षा और जांच के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
यह हादसा फिर एक बार सवाल खड़ा करता है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में गैस सिलेंडर और ज्वलनशील सामग्री के उपयोग के लिए सुरक्षित व्यवस्था क्यों नहीं होती? स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं और प्रशासन को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले में सिलेंडर ले जाने, सड़क पर रसोई चलाने और बिना सुरक्षा उपकरणों के व्यवसायिक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।



