Gazipur murder case: पूर्वी दिल्ली में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, ग़ाज़ीपुर पुलिस ने 8 घंटे में सुलझाया हत्या का पेचीदा केस
पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर थाना इलाके में सोमवार सुबह पेपर मार्केट के पास कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 45 वर्षीय दलीप, निवासी खोड़ा कॉलोनी, यूपी की हत्या जिस तरह की गई थी, उससे शुरुआती जांच में ही साफ हो गया कि वारदात बेहद नृशंस थी। दलीप के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जबकि घटनास्थल के आसपास न तो कोई CCTV कैमरा था और न ही कोई चश्मदीद सामने आया, जिससे मामला पूरी तरह ब्लाइंड बन गया। इसके बावजूद ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने केवल 8 घंटे में इस पूरे केस को सुलझाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित की और तकनीकी विश्लेषण के साथ ज़मीनी स्तर पर लगातार कार्रवाई शुरू की। मृतक की अंतिम गतिविधियों को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने 50 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, आसपास के इलाकों की तलाशी ली और मृतक तथा उसके परिचितों के 100 से अधिक CDRs का गहन विश्लेषण किया। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला जिसने जांच की दिशा बदल दी। यह नंबर कलीम नाम के व्यक्ति का था, जो खोड़ा कॉलोनी का ही निवासी था और घटना के तुरंत बाद संदिग्ध रूप से लोकेशन बदलता हुआ पाया गया।
तकनीकी निगरानी से पता चला कि कलीम हत्या के तुरंत बाद गुरुग्राम के बादशाहपुर और पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के बीच लगातार जगह बदल रहा था। पुलिस टीमों ने दोनों इलाकों में मल्टी-लोकेशन सर्वेलांस लगाया और कई घंटों की लगातार ट्रैकिंग के बाद आरोपी को जामा मस्जिद क्षेत्र से पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कलीम ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि मृतक दलीप उससे कर्ज का पैसा मांग रहा था और इसी विवाद के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से और तनाव में कलीम ने पत्थर के टुकड़े से दलीप पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है।
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की इस तेज़ और सटीक कार्रवाई ने साबित कर दिया कि बिना CCTV और बिना किसी प्रत्यक्ष गवाह के भी एक जटिल ब्लाइंड मर्डर को तकनीकी दक्षता, सतर्कता और टीमवर्क के बल पर बेहद कम समय में सुलझाया जा सकता है। पुलिस अब मामले के बाकी पहलुओं और कड़ी-दर-कड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई है, ताकि पूरी घटना की तस्वीर स्पष्ट हो सके।



