Balbir Nagar Firing: शाहदरा के बलबीर नगर में प्रॉपर्टी डीलर जोगेंद्र राठौर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में भर्ती
राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के बलबीर नगर इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर घर के पास पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जानकारी के मुताबिक रात करीब 9:30 बजे दिल्ली पुलिस को एक महिला ने कॉल कर बताया कि उसके पति को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल शख्स की पहचान करीब 50 वर्षीय जोगेंद्र राठौर के रूप में हुई।
जोगेंद्र अपने एक वर्कर के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही वह घर के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में जोगेंद्र को तीन गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति गंभीर है, लेकिन चिकित्सा टीम लगातार प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश, पैसों के लेन-देन या किसी व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी जांच हर संभव एंगल से जारी है।
जोगेंद्र राठौर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी पहचान भी है, ऐसे में पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है। इलाके में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और जल्द गिरफ्तारी हो सके। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस ने क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है।



