Delhi AATS Arrest: उत्तर-पूर्व दिल्ली में एएटीएस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात ऑटो-लिफ्टर ‘ड्रैकुला’ गिरफ्तार, पांच चोरी की बाइकें बरामद
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एएटीएस टीम ने वाहन चोरी रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पांच चोरी की दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय चोरी गिरोह का हिस्सा था। पुलिस टीम जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर निगरानी रख रही थी और इसी सतर्कता के चलते आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। बताया गया कि 9 दिसंबर की शाम इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एएटीएस की टीम ने भगीरथी विहार की गली नंबर 11 में एक संदिग्ध युवक को रोका। वह यूपी नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP21BS-6690) पर सवार था और पूछने पर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बाइक की जांच की गई तो पता चला कि यह वाहन हौज काजी इलाके से चोरी किया गया था।
आरोपी की पहचान 20 वर्षीय दीपांशु उर्फ ड्रैकुला, निवासी भगीरथी विहार, के रूप में की गई। पूछताछ में उसने जिले के कई इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने गोकुलपुरी, खजूरी खास और भजनपुरा थाना क्षेत्रों से चोरी की गई चार और मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी के एक मामले में पकड़ा जा चुका है और हाल ही में फिर से सक्रिय हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 35(1) और 106 के तहत कार्रवाई की है। जांच टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है या चोरी की गई मोटरसाइकिलों को आगे किस चैनल के जरिए बेचा जाता था। इस गिरफ्तारी से जिले में वाहन चोरी के कई मामलों को सुलझाने में मदद मिलने की उम्मीद है।



