Delhi Crime: वेलकम इलाके की लूट का खुलासा, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सोने का कुंडल और चाकू बरामद
राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने सुलझाते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से पीड़ित का लूटा हुआ सोने का कुंडल और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सक्रिय लुटेरों को लेकर पुलिस की सख्ती साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर 2025 की शाम वेलकम थाना क्षेत्र में लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित नूर मोहम्मद, उम्र 38 वर्ष, निवासी जेएमसी वेलकम, घायल अवस्था में मिले थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मंदिर वाली गली से गुजर रहे थे, तभी तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने जबरन उनका सोने का कुंडल और नकदी लूट ली। विरोध करने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया, जिससे नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित के बयान के आधार पर वेलकम थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए। इसके बाद इंस्पेक्टर रुपेश खत्री के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान पर काम शुरू किया।
लगातार की गई मेहनत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनिश, उम्र 26 वर्ष, निवासी जेएमसी वेलकम, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पीड़ित का लूटा हुआ सोने का कुंडल और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आरोपी मोनिश पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े चार आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और इलाके में दहशत फैलाने के लिए जाना जाता है। फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और यह भी जांच की जा रही है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपी कहां छिपे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।
Delhi Crime: वेलकम इलाके की लूट का खुलासा, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सोने का कुंडल और चाकू बरामद
RELATED ARTICLES



