Gokalpuri Armed Robbery Case: दिल्ली के गोकलपुरी में दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के गोकलपुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हथियारबंद लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोकलपुरी थाना पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 14 हजार रुपये नकद, एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिससे साफ है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक यह घटना 12 दिसंबर 2025 की दोपहर की है, जब गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास लूट की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित पंकज शर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि तीन युवक अचानक उसके पास आए और हथियार दिखाकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित के बयान के आधार पर गोकलपुरी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर उमेद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई विपिन, हेड कांस्टेबल अनुज, कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल सुरभि को शामिल किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई।
लगातार छानबीन और सटीक इनपुट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद फैजल उम्र 24 वर्ष और मनीष उम्र 23 वर्ष, दोनों निवासी गोकलपुरी, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई रकम में से 14 हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस रिकॉर्ड की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मनीष पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़े दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने इससे पहले और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। गोकलपुरी पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।



