Shahdara Cyber Police: शाहदरा साइबर पुलिस का बड़ा खुलासा, फर्जी एयर इंडिया–विस्तारा जॉब रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दिल्ली के शाहदरा जिले से साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शाहदरा साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी एयर इंडिया–विस्तारा जॉब रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कई अहम डिजिटल सबूत, फर्जी दस्तावेज और ठगी से जुड़ा बैंक अकाउंट भी बरामद किया है।
शाहदरा साइबर थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 104/25 के अनुसार, पीड़िता रितु सिंह को एयरवेज विस्तारा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। पीड़िता को careers@airvistara.com नाम की फर्जी ई-मेल आईडी से मेल भेजा गया, जिसमें नौकरी से जुड़ी जानकारी और चयन की बात कही गई। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से लगातार संपर्क कर जॉब प्रोसेसिंग फीस, यूनिफॉर्म चार्ज और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर अलग-अलग किश्तों में पैसे ऐंठ लिए गए।
जब पीड़िता को ठगी का शक हुआ तो उसने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई अजय भट्ट के नेतृत्व में साइबर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी से मुख्य आरोपी रोहित मिश्रा, उम्र 35 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक रेडमी 10 मोबाइल फोन, ठगी की रकम से जुड़ा एक्सिस बैंक अकाउंट, “AIR VISTARA” नाम से बना फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, विस्तारा का लोगो, कई QR कोड, फर्जी लेटर ऑफ इंटेंट और अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रोहित मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। वह दिल्ली क्राइम ब्रांच के कई मामलों में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों में शामिल रह चुका है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह एक संगठित साइबर फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा है और लंबे समय से फर्जी जॉब ऑफर के जरिए लोगों को ठग रहा था।
फिलहाल साइबर पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश, पैसों के लेन-देन की पूरी कड़ी की जांच और ठगी गई रकम की रिकवरी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। डिजिटल सबूतों के आधार पर पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की कोशिश की जा रही है।
साइबर पुलिस की इस कार्रवाई ने फर्जी जॉब ऑफर देने वाले गिरोहों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को नौकरी के नाम पर ई-मेल, कॉल या मैसेज के जरिए पैसे की मांग की जाए, तो सतर्क रहें और तुरंत साइबर पुलिस को सूचना दें।



