Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में संदिग्ध व्यक्ति से बरामद बटनदार चाकू, पुलिस की सतर्कता से चोरी या स्नैचिंग की नीयत नाकाम
दिल्ली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पूर्वी दिल्ली के थाना पीआईए की टीम को इलाके में अपराध की रोकथाम और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इस टीम में हेड कांस्टेबल नीरज तोमर और कांस्टेबल जतिन शामिल थे, जो एसएचओ/पीआईए के निर्देशन तथा एसीपी मधु विहार की समग्र निगरानी में गश्त पर थे। दिनांक 18 दिसंबर 2025 को क्षेत्रीय गश्त के दौरान, महाराजपुर बॉर्डर के पास, पब्लिक टॉयलेट आनंद विहार, रोड नंबर 56 पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस को देख आरोपी घबरा गया और सर्विस रोड की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता और तेजी से पीछा करने की क्षमता के कारण उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी भागने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ।
इस संबंध में थाना पीआईए में एफआईआर संख्या 555/25, दिनांक 18.12.2025 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मुजाहिद उर्फ लड्डू, निवासी फोटो चौक, वेलकम, दिल्ली, उम्र 33 वर्ष के रूप में बताई। आरोपी ने खुलासा किया कि वह चाकू के बल पर चोरी या स्नैचिंग करने की नीयत से इलाके में मौजूद था। हालांकि, पुलिस की समय पर गश्त और मुस्तैदी ने आरोपी की मंशा को विफल कर दिया और किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक दिया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस अपराधियों के खिलाफ सतर्कता और सख्ती जारी रखने का संदेश दे रही है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की तत्परता और अपराध नियंत्रण में उनकी गंभीरता को दर्शाती है।



