Delhi Police AATS Action: पूर्वी दिल्ली में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक संगठित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पूर्वी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऑटो चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की ऑपरेशंस विंग और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड को विशेष रूप से सतर्क किया गया था। ACP ऑपरेशंस संजय कुमार के निर्देशन में और इंस्पेक्टर पवन यादव, इंचार्ज AATS ईस्ट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया, ह्यूमन इंटेलिजेंस को मजबूत किया और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी।
04 दिसंबर 2025 को AATS टीम को एक पुख्ता सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गिरोह 05 दिसंबर की रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को दो हिस्सों में बांटकर ऑपरेशन शुरू किया गया। पेट्रोलिंग के दौरान ASI अजीत और ASI दीपक त्यागी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे, वहीं दूसरी टीम ने गाजीपुर की मछली मंडी के पास घेराबंदी की।
इसी दौरान पुलिस ने एक मारुति ब्रेजा और एक टोयोटा इनोवा को संदिग्ध रूप से आते-जाते देखा। जब पुलिस ने मछली मार्केट के पास दोनों वाहनों को रुकने का इशारा किया, तो इनोवा का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थोड़ी दूरी तक पीछा कर ब्रेजा और इनोवा में सवार दो आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पप्पू उर्फ असलम उम्र 26 वर्ष निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश और कुलदीप उम्र 45 वर्ष निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र से एक टोयोटा इनोवा चोरी की थी। बरामद इनोवा की जांच में यह वाहन चोरी का निकला। वाहन मालिक दीपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुबह अपना वाहन पार्क किया था और कुछ ही घंटों में वह चोरी हो गया।
पुलिस ने मारुति ब्रेजा की तलाशी के दौरान तीन फर्जी नंबर प्लेट, एक टैबलेट, कार की चाबियां, ड्रिल मशीन, स्क्रूड्राइवर, हथौड़ा और अन्य चोरी के औजार बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं।
गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों से कई हाई एंड गाड़ियों की चोरी करने की बात भी स्वीकार की। अदालत से 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी कुल आठ वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।
दिल्ली पुलिस की इस सतर्क और खुफिया सूचना आधारित कार्रवाई से वाहन चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और आने वाले समय में भी ऐसे संगठित वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।



