East Delhi Society Clash: पूर्वी दिल्ली की अलंकार सोसायटी में मारपीट का वीडियो वायरल, सोसायटी चुनाव के बाद बढ़ा विवाद
पूर्वी दिल्ली स्थित अलंकार सोसायटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोसायटी परिसर के भीतर हुई हाथापाई का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक शख्स के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई कर रहे हैं। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचीं एक महिला के साथ भी कथित तौर पर बदसलूकी और हाथापाई की बात सामने आ रही है।
वीडियो सामने आने के बाद सोसायटी के निवासियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा विवाद हाल ही में हुए सोसायटी चुनाव के बाद शुरू हुआ बताया जा रहा है। आरोप है कि मौजूदा सोसायटी प्रेसिडेंट पर अचानक हमला किया गया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर मौजूद लोगों को बीच में आकर किसी तरह उन्हें बचाना पड़ा। घटना के बाद से सोसायटी में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अलंकार सोसायटी में बीते काफी समय से वित्तीय अनियमितताओं और कथित घोटालों को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि मौजूदा कमेटी द्वारा कुछ गड़बड़ियों को उजागर किया गया था, जिसके बाद से अंदरूनी टकराव और ज्यादा गहरा गया।
आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। घटना के बाद सोसायटी से जुड़े कुछ लोगों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी। इस घटना ने एक बार फिर सोसायटी प्रबंधन, पारदर्शिता और आंतरिक राजनीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट के लिए जिम्मेदार कौन है और इसके पीछे असल कारण क्या रहे।



