AAP protest: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रदूषण को लेकर AAP का जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर AQI डेटा में हेरफेर का आरोप
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी ने राजधानी में लगातार बिगड़ती प्रदूषण स्थिति को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में AAP विधायकों और नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है और आम जनता का स्वास्थ्य गंभीर खतरे में है।
प्रदर्शन के दौरान AAP नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार पर प्रदूषण के असली हालात छिपाने और AQI के आंकड़ों में हेरफेर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि राजधानी में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ठोस समाधान देने के बजाय सिर्फ आंकड़ों से खेल रही है।
आतिशी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है, बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी की चार-इंजन सरकार प्रदूषण से निपटने के बजाय AQI डेटा मैनिपुलेट करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के पहले दिन आंख और कान मूंदकर बैठी सरकार को जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने यह भी साफ किया कि दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदूषण के मुद्दे पर जुमलेबाज़ी नहीं बल्कि ठोस और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। AAP नेताओं का कहना है कि प्रदूषण केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि हर दिल्लीवासी की सांस से जुड़ा सवाल है, जिस पर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने यह संदेश दिया कि वह दिल्ली की हवा को लेकर सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत से संघर्ष जारी रखेगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि जब तक प्रदूषण पर ठोस नीति और प्रभावी कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन के जरिए AAP ने एक बार फिर प्रदूषण को दिल्ली की सबसे बड़ी प्राथमिक समस्या बताते हुए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है।



