Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: वेलकम इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी, अरमान की मौके पर मौत,...

Delhi Crime: वेलकम इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी, अरमान की मौके पर मौत, अल्ताफ अली गंभीर, इलाके में दहशत

Delhi Crime: वेलकम इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी, अरमान की मौके पर मौत, अल्ताफ अली गंभीर, इलाके में दहशत

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में अपराध बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। थाना वेलकम क्षेत्र की जनता कॉलोनी में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में अरमान नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अल्ताफ अली गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में अल्ताफ अली को तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम और सीलमपुर जैसे इलाकों में लगातार चाकूबाजी, गोलीबारी, लूट और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई न के बराबर दिखाई देती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

स्थानीय निवासी अमीर अहमद ने बताया कि जनता कॉलोनी और आसपास के इलाकों में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं फैजान, एक अन्य स्थानीय निवासी, ने कहा कि पुलिस को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा आज इस तरह की खूनखराबे की घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है।

हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली का सीलमपुर-वेलकम इलाका अब अपराध का गढ़ बनता जा रहा है, जहां आए दिन चाकूबाजी और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments