Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDSSSB TGT Punjabi Recruitment: DSSSB TGT पंजाबी भर्ती में देरी और अनियमितताओं...

DSSSB TGT Punjabi Recruitment: DSSSB TGT पंजाबी भर्ती में देरी और अनियमितताओं से अभ्यर्थी परेशान, जॉइनिंग को लेकर बढ़ी चिंता

DSSSB TGT Punjabi Recruitment: DSSSB TGT पंजाबी भर्ती में देरी और अनियमितताओं से अभ्यर्थी परेशान, जॉइनिंग को लेकर बढ़ी चिंता

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की टीजीटी पंजाबी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। जनवरी 2024 में जारी भर्ती नोटिफिकेशन के बावजूद अब तक चयनित उम्मीदवारों की जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, जिससे अभ्यर्थियों का सब्र जवाब देने लगा है। अभ्यर्थियों के अनुसार भर्ती परीक्षा लगभग नौ महीने की देरी के बाद अक्टूबर 2024 में आयोजित की गई, जिसके बाद 20 जून 2025 को कट-ऑफ जारी कर ई-डोज़ियर भरवाए गए। इसी दौरान भर्ती प्रक्रिया में गंभीर खामियां सामने आईं। आरोप है कि CTET पात्रता की सही जांच किए बिना ही SC और OBC वर्ग के कई उम्मीदवारों को UR श्रेणी में शामिल कर दिया गया।

इसी त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया के आधार पर अगस्त 2025 में फाइनल रिज़ल्ट भी जारी कर दिया गया, जिससे पूरे चयन पर सवाल खड़े हो गए। जब यह गलती उजागर हुई तो अभ्यर्थियों की फाइलें एक विभाग से दूसरे विभाग में भेजी जाती रहीं, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट और ठोस निर्णय नहीं लिया गया। लगभग दो वर्ष बीत जाने के बावजूद जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू न होने से दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों के अभ्यर्थियों पर मानसिक और आर्थिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से बनी अनिश्चितता के कारण उनका करियर और भविष्य अधर में लटक गया है। कई उम्मीदवारों ने यह भी आरोप लगाया है कि वे दो विभागों के बीच फंसे हुए हैं और उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया। अभ्यर्थियों ने DSSSB और संबंधित विभागों से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया में हुई गलतियों को तुरंत सुधारते हुए चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और योग्य अभ्यर्थियों की शीघ्र जॉइनिंग कराई जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments