Delhi Crime: दिल्ली के सीमापुरी में दबंगों पर दुकान जलाने, लूट और परिवार पर हमला करने का आरोप
नई दिल्ली। शाहदरा जिले के सीमापुरी थाना क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है, जहां दिलशाद कॉलोनी स्थित एक दुकान में आगजनी, लूटपाट और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित दुकानदार सलीम अहमद का आरोप है कि उनकी दुकान में पहले आग लगाई गई और इसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ दबंगों ने हालात का फायदा उठाकर लूटपाट की और उनके परिवार पर हमला किया। पीड़ित के मुताबिक दिलशाद कॉलोनी में उनकी दुकान “स्टोर 24/7” के नाम से संचालित होती है।
8 जनवरी की रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब सलीम अहमद और आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पास में रहने वाले इरशाद, मुकील अब्बासी और उनके कुछ साथियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान में जबरन घुसपैठ की। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने दुकान से दो मोबाइल फोन और लगभग 40 हजार रुपये नकद लूट लिए। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने और उनके परिवार ने लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने अपने साथ लाए अन्य लोगों के साथ मिलकर सलीम अहमद और उनके बच्चों के साथ मारपीट की। इस हमले में सलीम अहमद और उनके दोनों बच्चों को चोटें आईं।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह पीड़ित परिवार की जान बच पाई। सलीम अहमद का दावा है कि आरोपियों की ओर से पहले भी दुकान बंद करने की धमकियां दी जा चुकी थीं और यह पूरी घटना सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई। पीड़ित दुकानदार ने सीमापुरी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आग कैसे लगी और किसने आगजनी की, क्योंकि घटना से जुड़ा कोई सीसीटीवी फुटेज अभी सामने नहीं आया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।



