Delhi Crime: गाजीपुर थाना पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली के ईस्ट जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई इलाके में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग जैसी आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही सघन फुट पेट्रोलिंग के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार 10 जनवरी 2026 को गाजीपुर थाना पुलिस की टीम पेपर मार्केट क्षेत्र में स्थित डीडीए पार्क के पास गश्त कर रही थी।
इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अचानक भागने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे काबू कर लिया। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय यूसुफ के रूप में हुई है, जो गाजीपुर थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यूसुफ पेशे से ई-रिक्शा चालक है और लंबे समय से इलाके में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह हथियार कहां से लाया और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बना रहा था। गाजीपुर थाना पुलिस का कहना है कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



