Delhi police: शाहदरा में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी चोट, स्पेशल स्टाफ ने 2000 क्वार्टर शराब के साथ कार चालक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के शाहदरा जिले में स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी और सटीक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक कार से 2000 क्वार्टर अवैध देसी शराब जब्त की और मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कस्तूरबा नगर इलाके में 60 फुटा रोड के पास की गई, जिससे इलाके में अवैध शराब के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाहदरा स्पेशल स्टाफ को तड़के करीब दो बजे एक पुख्ता सूचना मिली थी कि हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना में बताया गया था कि ग्रे रंग की मारुति बलेनो कार के जरिए शराब की तस्करी की जाएगी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर महेश कसाना के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशंस की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने बताए गए इलाके में निगरानी शुरू की और सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर मुखबिर के इशारे पर संदिग्ध कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से ‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’ मार्क वाली संत्रा देसी शराब की 10 पेटियां बरामद की गईं। जब्त शराब दिल्ली में बिक्री के लिए पूरी तरह अवैध थी।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कार चालक की पहचान दरीयापुर कलां निवासी 26 वर्षीय साहिल के रूप में हुई। शुरुआती पूछताछ में उसने शराब तस्करी में अपनी भूमिका स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ज्वाला नगर इलाके में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। वहां से शराब की 30 और पेटियां बरामद की गईं। इस तरह कुल 40 पेटियों में करीब 2000 क्वार्टर अवैध देसी शराब पुलिस के कब्जे में आई।
इस मामले में विवेक विहार थाना पुलिस ने दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।



