Delhi Crime: अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट को बड़ा झटका, 1.60 करोड़ की हेरोइन सप्लाई का मुख्य सोर्स गिरफ्तार
दिल्ली में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-2 टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी निखिल दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन सप्लाई करने वाले नेटवर्क का प्रमुख सोर्स बताया जा रहा है और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। इस गिरफ्तारी को राजधानी में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी 2026 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सध नगर, पालम कॉलोनी इलाके में जाल बिछाया और वांछित आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया। निखिल भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में पहले 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये आंकी गई थी। जांच के दौरान उसी खेप का सप्लायर निखिल को पाया गया था।
लगातार फरार रहने और अदालत में पेश न होने के कारण निखिल को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तलाशी में पुलिस ने उसके पास से 4.34 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस अब इस मोबाइल फोन के जरिए उसके संपर्कों और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
पूछताछ में निखिल ने खुलासा किया कि वह एक संगठित ड्रग गिरोह के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हेरोइन की सप्लाई करता था। उसके नेटवर्क के तार दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस का मानना है कि निखिल की गिरफ्तारी से इस पूरे नेटवर्क की अहम कड़ी टूट गई है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि निखिल का परिवार लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा रहा है और उसी पृष्ठभूमि में उसने भी इस रास्ते को अपनाया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और हेरोइन की सप्लाई किन रास्तों से की जा रही थी।
डीसीपी हर्ष इंदोरा ने कहा कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के लिए क्राइम ब्रांच पूरी सख्ती के साथ काम कर रही है और आने वाले समय में भी ऐसे संगठित गिरोहों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उससे जुड़े अन्य नेटवर्क, सप्लायर और डीलरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।



