Acharya Lokesh Sanatani: आचार्य लोकेश ने नाम के आगे जोड़ा ‘सनातनी’, मोरारी बापू की रामकथा में शांति और प्रेरणा का संदेश
नई दिल्ली, भारत मंडपम: विश्व शांति मिशन के उद्देश्य से अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के तत्वावधान में आयोजित पूज्य मोरारी बापू की रामकथा के पांचवें दिन आचार्य लोकेश ने मंच से ऐलान किया कि आज से वे अपने नाम के आगे ‘सनातनी’ लगाएंगे। इस घोषणा के साथ ही भारत मंडपम में उपस्थित श्रद्धालुओं और अतिथियों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया। कथा स्थल पर उपस्थित वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा, श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत रहा।
आज के कार्यक्रम में विशेष अतिथि इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रजत शर्मा, बागेश्वर सरकार पं. श्री धीरेन्द्र शास्त्री, भाजपा सांसद श्री पुरुषोत्तम रूपाला, प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्री संजीव कृष्ण ठाकुर समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उपस्थित संतों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मोरारी बापू की रामकथा के वैश्विक संदेश को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानवता, करुणा और शांति के वैश्विक आंदोलन के रूप में विश्वभर में प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम में आचार्य लोकेश ने कहा कि समाज में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का बंटवारा मिटाना आवश्यक है और सभी को समान आचार संहिता के अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिए। बागेश्वर धाम के पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राम कथा जीवन का आधार है और मोरारी बापू सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, विशेषकर बच्चों के लिए मार्गदर्शक। रजत शर्मा ने राम की सीख और उनके कार्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम ही सभी के कार्यों को सफल बनाने का मार्गदर्शन करते हैं।
भारत मंडपम में चल रही नौ दिवसीय रामकथा में देश-विदेश की प्रमुख हस्तियां लगातार भाग ले रही हैं। यह आयोजन विश्व शांति, अहिंसा, सद्भाव और मानवीय मूल्यों का संदेश फैलाने के साथ ही भारत की आध्यात्मिक परंपरा को वैश्विक मंच पर नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।



