Saraikela Drowning Incident: सरायकेला में दिल दहला देने वाला हादसा: चेक डैम में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के दराइकेला पंचायत में उस समय मातम छा गया जब एक ही साथ चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अमदा पुलिस आउटपोस्ट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दराइकेला नाले में बने एक चेक डैम में हुआ, जहां ये चारों युवक गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने के इरादे से पहुंचे थे। लेकिन यह सैर उनकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, मृतकों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी। चारों युवक आपस में दोस्त थे और दोपहर के वक्त चेक डैम में नहाने गए थे। उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि पानी की गहराई कितनी अधिक है। नहाते-नहाते अचानक वे गहरे पानी में चले गए और संभल नहीं पाए। आसपास कोई मदद करने वाला नहीं था, जिससे वे डूबते चले गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर पुलिस और राहत दल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद चारों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। गांव में सन्नाटा छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवकों की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चेक डैम जैसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।