Delhi Flood Relief: AAP विधायक कुलदीप कुमार ने बाढ़ राहत शिविर की दुर्दशा पर साधा निशाना
दिल्ली में यमुना नदी के उफान के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुराने लोहे के पुल के पास बनाए गए बाढ़ राहत शिविर का दौरा आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने किया। दौरे के बाद उन्होंने शिविर की हालत देखकर भाजपा और रेखा गुप्ता सरकार पर कड़ा प्रहार किया।
कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ पीड़ित लोग बेहद मुश्किल हालात में जीने को मजबूर हैं लेकिन सरकार उनकी मदद करने की बजाय केवल दिखावे और प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाओं तक का इंतजाम नहीं है।
विधायक ने बताया कि जिस बाढ़ राहत शिविर का उन्होंने निरीक्षण किया, वहां नाले का पानी भर गया है। बाढ़ से पीड़ित परिवारों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हैं, लोग फर्श पर सोने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं, टेंट में बिजली और पंखे तक की सुविधा नहीं है, जिससे उमस और गर्मी में पीड़ितों की परेशानी दोगुनी हो गई है।
उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में न तो रोशनी का प्रबंध है और न ही स्वास्थ्य सेवाओं की कोई व्यवस्था की गई है। डॉक्टर और दवाइयां उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिससे बीमार और बुजुर्ग लोगों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
कुलदीप कुमार ने भाजपा शासित निकाय और रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यह अरविंद केजरीवाल की सरकार का समय होता तो स्थिति इतनी बदतर नहीं होती। उन्होंने याद दिलाया कि केजरीवाल सरकार के दौरान बाढ़ राहत शिविरों में खाने-पीने से लेकर रहने की पूरी व्यवस्था की जाती थी। टेंटों में लाइट, पंखे और डॉक्टर तक मौजूद रहते थे ताकि किसी भी जरूरतमंद को समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को पूरी तरह से भगवान भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने मांग की कि तुरंत शिविरों में साफ पानी, खाने-पीने का सामान, दवाइयां और बिजली की व्यवस्था कराई जाए ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके।



