AAP protest: आम आदमी पार्टी ने डॉ. बी आर अम्बेडकर स्कूल का नाम बदलने पर किया जोरदार विरोध, पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन
पूर्वी दिल्ली के आई पी एक्सटेंशन में आम आदमी पार्टी ने राजधानी में डॉ. बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम बदलने के फैसले का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार मोनू सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे और बदले हुए नाम को लेकर विरोध जताया। उन्होंने स्कूल के गेट पर बाबा साहेब अम्बेडकर के बैनर लगाए और केंद्र व राज्य सरकार पर दलित विरोधी नीतियों का आरोप लगाया।
विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी और बाबा साहेब विरोधी मानसिकता रखती है, जबकि पूरी भाजपा बाबा साहेब के योगदान की कद्र नहीं करती। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की कि स्कूल का नाम तुरंत वापस किया जाए और बदले गए 69 स्कूलों के नाम पुनः बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम पर किए जाएं।
कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा केवल विकास का दावा करती है लेकिन उसके असली इरादे नाम बदलने और क्रेडिट चोरी करने के अलावा कुछ नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा अपनी दलित विरोधी विचारधारा नहीं छोड़ती है, तो दलित समाज उन्हें सत्ता से बाहर फेंक देगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने जोर-जोर से नारे लगाए, जिससे इलाके का माहौल गर्मा गया।
इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी चर्चा बढ़ा दी है और पार्टी के नेताओं ने चेताया कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया, तो आम आदमी पार्टी पूरे दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।



