MCD: MCD के ”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” के बाद सेंट्रल ज़ोन में सफाई अव्यवस्था पर AAP पार्षदों का विरोध प्रदर्शन
स्वच्छ भारत मिशन (Urban 2.0) के तहत दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” (SABB) अभियान–2025 की शुरुआत शाहदरा साउथ ज़ोन में प्रीत विहार वार्ड स्थित नगर निगम स्कूल से गुरुवार को की गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उनके माध्यम से समाज में बीमारियों से बचाव और साफ-सफाई का संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया।
अभियान का उद्देश्य मानसून के मौसम में स्वच्छता को लेकर नागरिकों को जागरूक करना और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव करना है। शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा और उपाध्यक्ष राजू सचदेवा ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक दिल्ली नगर निगम द्वारा सभी जोनों में चलाया जाएगा। शाहदरा साउथ ज़ोन में इसकी विधिवत शुरुआत हो चुकी है, जिसमें जनभागीदारी और स्कूलों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
इस सकारात्मक पहल के विपरीत, दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल ज़ोन में सफाई व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध का नेतृत्व नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने किया, जिनके साथ सेंट्रल ज़ोन के सभी आप पार्षद शामिल रहे। उन्होंने मेयर कार्यालय के बाहर कूड़ा डालकर अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
अंकुश नारंग ने कहा कि सेंट्रल ज़ोन में कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का टेंडर समाप्त हो चुका है, लेकिन नई एजेंसी की नियुक्ति को लेकर भाजपा और नगर निगम पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। नतीजतन, इलाके में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी और गंभीर बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ निगम स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीट रहा है, जबकि दूसरी ओर राजधानी के बीचोंबीच लोग गंदगी से त्रस्त हैं।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सेंट्रल ज़ोन में तत्काल नई एजेंसी नियुक्त की जाए और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता पर बहाल किया जाए। प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने स्वच्छता को लेकर नगर निगम की दोहरी नीति पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।