Air India Emergency Landing: Air India की फ्लाइट फिर संकट में: इंजन में गड़बड़ी के चलते सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एक बार फिर से तकनीकी खामी का मामला सामने आया है। इस बार सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-180 को उड़ान के दौरान अचानक इंजन में खराबी आ जाने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। घटना सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे की है। फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार दिया गया और अगली उड़ान तक ठहरने की व्यवस्था की गई।
एयर इंडिया के इस विमान के बाएं इंजन में गड़बड़ी की सूचना पायलट ने नियंत्रण कक्ष को दी थी, जिसके बाद फ्लाइट को तत्काल कोलकाता डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया। विमान की आगे की यात्रा को मंगलवार सुबह 5:20 बजे रद्द कर दिया गया। यात्रियों को बताया गया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था। एयरक्राफ्ट के कैप्टन ने यात्रियों को शांत करते हुए स्पष्ट किया कि लैंडिंग पूर्णतः सुरक्षित थी और तकनीकी टीम इंजन की जांच कर रही है।
इस घटना ने हालिया दिनों में एयर इंडिया की उड़ानों से जुड़ी तकनीकी परेशानियों की लंबी सूची में एक और नाम जोड़ दिया है। इससे एक दिन पहले ही एयर इंडिया की AI-315 फ्लाइट, जो हांगकांग से दिल्ली जा रही थी, उड़ान भरने के लगभग एक घंटे के भीतर तकनीकी संदेह के चलते वापस हांगकांग लौट गई थी।
इसी तरह रविवार को ब्रिटिश एयरवेज की चेन्नई जाने वाली फ्लाइट को भी तकनीकी कारणों से उड़ान के बीच में ही वापस लंदन लौटना पड़ा। 16 जून को लुफ्थांसा की जर्मनी से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को बम की धमकी मिलने पर मिड-एयर से वापस मोड़ना पड़ा था।
इन सभी घटनाओं के बीच सबसे भयावह हादसा 12 जून को हुआ था, जब एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंदन जाने के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरते ही मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई थी और यह हादसा देशभर में विमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बन गया था।
वर्तमान मामले में राहत की बात यह रही कि समय रहते पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सही निर्णय लेकर यात्रियों की जान बचा ली। लेकिन लगातार हो रही इन घटनाओं ने विमानन सुरक्षा के मौजूदा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयर इंडिया को अपने विमानों की तकनीकी जांच और रखरखाव प्रणाली को और अधिक सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।