Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरAI315 Technical Issue: Air India विमान में तकनीकी खराबी, हांगकांग से दिल्ली...

AI315 Technical Issue: Air India विमान में तकनीकी खराबी, हांगकांग से दिल्ली आते वक्त फ्लाइट लौटी वापस

AI315 Technical Issue: Air India विमान में तकनीकी खराबी, हांगकांग से दिल्ली आते वक्त फ्लाइट लौटी वापस

हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते विमान को लौटकर हांगकांग वापस आना पड़ा। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट AI171 टेकऑफ के बाद क्रैश हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों सहित 10 से अधिक लोग मारे गए थे।

AI315 फ्लाइट को बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर संचालित कर रहा था। उड़ान के बीच तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद यह निर्णय लिया गया कि विमान को तत्काल लौटाया जाए। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने सही समय पर स्थिति को नियंत्रित किया और विमान को सुरक्षित वापस ले आया।

एयर इंडिया की ओर से अब तक इस मामले में कोई विस्तृत आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लगातार दो घटनाओं ने विमानन सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में लगातार तकनीकी दिक्कतें सामने आना चिंताजनक है और DGCA समेत अन्य नियामक एजेंसियों को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।

जहां एक तरफ भारत में हवाई यात्रा की मांग बढ़ रही है, वहीं ऐसी घटनाएं यात्रियों के विश्वास और सुरक्षा मानकों पर असर डाल सकती हैं। विशेषज्ञ अब यह मांग कर रहे हैं कि एयर इंडिया अपने विमानों की तकनीकी समीक्षा, रखरखाव प्रोटोकॉल और प्रशिक्षण मानकों पर पुनः ध्यान केंद्रित करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments