Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeUncategorizedAmit Shah on pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर अमित शाह...

Amit Shah on pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर अमित शाह का ऐलान आतंकवाद के खात्मे तक नहीं रुकेगी भारत की लड़ाई

Amit Shah on pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर अमित शाह का ऐलान आतंकवाद के खात्मे तक नहीं रुकेगी भारत की लड़ाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने तक सरकार की मुहिम जारी रहेगी और आतंक के इन सौदागरों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

अपने उद्बोधन के दौरान अमित शाह ने पहलगाम में मारे गए निहत्थे पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इस अमानवीय घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद की जो आग भड़काई गई थी, उसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। शाह ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमारे 27 नागरिकों की जान लेकर आतंकवादी यह न समझें कि उन्होंने कोई जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि इस तरह के कायराना हमलों से वे भारत को कमजोर कर सकते हैं या डराने में कामयाब होंगे।

गृह मंत्री ने मंच से ऐलान किया कि सरकार की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इसके आखिरी निशान को भी खत्म नहीं कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि जो लोग इस घिनौने कृत्य में शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे और उन्हें उनके अपराध का कठोरतम दंड दिया जाएगा। शाह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है, यह तो सिर्फ एक पड़ाव है और हर आतंकी तथा उसके समर्थक को चुन-चुन कर करारा जवाब दिया जाएगा।

अपने भाषण में शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ बहुआयामी रणनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के उग्रवाद से लेकर वामपंथी नक्सलवाद और कश्मीर में फैले आतंकवाद तक, हर मोर्चे पर सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग इस हमले को अपनी जीत समझ रहे हैं, वे भारी भूल कर रहे हैं, क्योंकि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments