Assembly By-Election 2025: चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 23 जून को आएंगे नतीजे
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ये उपचुनाव गुजरात, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की उन विधानसभा सीटों पर कराए जा रहे हैं, जो विधायकों के इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हुई थीं। इन सभी सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और 23 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
किन सीटों पर हो रहा मतदान?
गुजरात में कादी और विसावदर, केरल में नीलांबुर, पंजाब में लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल में कालीगंज सीटों पर मतदान जारी है। इन उपचुनावों को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इन पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
पंजाब: लुधियाना वेस्ट में त्रिकोणीय मुकाबला
लुधियाना वेस्ट सीट पर सबसे ज्यादा राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिल रही है। यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उतारा है, और सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जीत मिलने पर उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है, जो पहले दो बार विधायक रह चुके हैं। आशु ने कहा कि उनकी लड़ाई संजीव अरोड़ा से नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल से है, जो राज्यसभा से राजनीति में आए हैं। भाजपा की ओर से जीवन गुप्ता मैदान में हैं, जबकि शिअद ने परुपकार सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है।
यहां कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और 1,75,469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 85,371 महिलाएं और 10 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। सभी 194 मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बंगाल: कालीगंज सीट पर टक्कर
पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव जारी है। यह सीट नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण खाली हुई थी। यहां से टीएमसी की अलीफा अहमद, भाजपा के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख मैदान में हैं। 171 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है।
केरल: नीलांबुर सीट पर सियासी जंग
केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे के चलते खाली हुई थी। इस सीट पर एलडीएफ ने एम स्वराज, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत और भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को मैदान में उतारा है। मतदान केंद्र संख्या 184 (सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल, वीट्टीकुथ) पर सुबह से मतदान जारी है।
गुजरात: कादी और विसावदर सीट पर भी मतदान
गुजरात की कादी सीट बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण खाली हुई थी, जबकि विसावदर सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई। इन सीटों पर भी मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है और राजनीतिक दलों के लिए यह उपचुनाव एक परीक्षा बनकर सामने आया है।
क्यों अहम हैं ये उपचुनाव?
ये उपचुनाव जहां क्षेत्रीय दलों की पकड़ को दर्शाएंगे, वहीं सत्तारूढ़ दलों की जनस्वीकार्यता की भी परीक्षा बनेंगे। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के लिए ये उपचुनाव एक बड़े संदेश की तरह काम करेंगे, खासकर 2024 लोकसभा चुनावों के बाद के राजनीतिक परिदृश्य में।