Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाBaba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा...

Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को कनाडा की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों का दावा है कि जीशान वर्तमान में कनाडा पुलिस की निगरानी में है और मुंबई पुलिस को इस बारे में आधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई है।

जीशान अख्तर, जिसका असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है, पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है और इस हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों – धर्मराज कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिवकुमार गौतम – का सीधा हैंडलर था।

कौन है जीशान अख्तर और कैसे रची गई साजिश?

जीशान पहले से ही कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और वर्ष 2022 में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि जब जीशान और गुरमेल पंजाब की जेल में साथ थे, तभी दोनों के बीच सिद्दीकी की हत्या को लेकर चर्चा हुई थी। जीशान ने गुरमेल से कहा था कि वह जल्द ही एक ‘काम’ लेकर आएगा। जेल से छूटने के बाद जीशान ने गुरमेल, धर्मराज और शिवकुमार को मुंबई बुलाया और उनके रहने और हत्या के लिए जरूरी हथियारों की व्यवस्था की।

हत्या से पहले की प्लानिंग और बिश्नोई गैंग से संबंध

मुंबई के बांद्रा इलाके में 12 अक्टूबर 2024 को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस की चार्जशीट और जांच रिपोर्ट के मुताबिक, इस हत्या की पूरी योजना मई 2024 में ही बनाई जा चुकी थी। लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी माने जाने वाले जीशान अख्तर और शुभम लोनकर को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी दी गई थी।

जीशान ने न केवल हत्या की साजिश रची बल्कि शूटर्स को ट्रेनिंग देना, हथियार उपलब्ध कराना और मुंबई में उनकी सुरक्षित उपस्थिति सुनिश्चित करना, इन सभी जिम्मेदारियों को निभाया। हत्या से ठीक एक महीने पहले वह मुंबई से बाहर चला गया ताकि खुद को प्रत्यक्ष रूप से जांच से दूर रख सके।

कनाडा में गिरफ्तारी और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई

अब जब जीशान कनाडा में पुलिस की हिरासत में है, मुंबई पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि यह पूरी तरह कनाडा के कानून और भारत-कनाडा प्रत्यर्पण संधि पर निर्भर करेगा। पुलिस का कहना है कि जीशान की गिरफ्तारी से हत्याकांड की गुत्थी को पूरी तरह सुलझाया जा सकेगा और गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचना आसान होगा।

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोर कर रख दिया था और अब इस बड़ी गिरफ्तारी से उम्मीद जगी है कि इस केस में न्याय जल्द मिलेगा। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि जैसे ही आधिकारिक पुष्टि होगी, भारत सरकार और महाराष्ट्र पुलिस कनाडा से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments