Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमBhalswa Dairy Murder Case: भलस्वा डेयरी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की बड़ी...

Bhalswa Dairy Murder Case: भलस्वा डेयरी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, फरार आरोपी सुब्हान खान गिरफ्तार

Bhalswa Dairy Murder Case: भलस्वा डेयरी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, फरार आरोपी सुब्हान खान गिरफ्तार

दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में हुए सनसनीखेज हत्या कांड में क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुब्हान खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 15 अक्टूबर 2024 की रात की है, जब इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस के मुताबिक उस रात सुब्हान खान अपने कई साथियों के साथ भलस्वा डेयरी स्थित नासिर के घर पहुंचा था। किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने अवैध हथियार निकाल लिए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

फायरिंग के दौरान शाहरुख नामक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी सुब्हान खान फरार हो गया था और लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। हत्या के इस मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल था और पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव भी बढ़ता जा रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को पुख्ता सूचना मिली कि सुब्हान खान जीटी रोड स्थित टिकरी खुर्द बस स्टैंड के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी की और योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सुब्हान खान ने हत्या की वारदात में अपनी भूमिका कबूल कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर अन्य आरोपियों और हथियारों की बरामदगी की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्राइम ब्रांच मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि फरारी के दौरान आरोपी को किन लोगों ने शरण और मदद दी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments