Thursday, December 11, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरBlood Donation Camp: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कृष्णा नगर में...

Blood Donation Camp: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कृष्णा नगर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित

Blood Donation Camp: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कृष्णा नगर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित

कृष्णा नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष और प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. अनिल गोयल और तेरापंथ संस्था ने मिलकर एक भव्य ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा जी द्वारा किया गया।

कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की और समाज सेवा का संदेश दिया। रक्तदाताओं को विधायक डॉ. अनिल गोयल और पवन राणा जी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

विधायक डॉ. अनिल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देश सेवा और समाज सेवा को समर्पित है। उन्होंने देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। जीएसटी दरों में कमी और आर्थिक सुधारों से जनता को सीधा लाभ मिला है। इसीलिए उनके जन्मदिवस को समाजहित के कार्यों के साथ मनाना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। 18 से 60 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को किडनी संबंधी बीमारी है, पिछले एक वर्ष में किसी कुत्ते ने काटा है, या हाल ही में किसी वैक्सीन का डोज लिया है, तो ऐसे व्यक्ति को रक्तदान से बचना चाहिए।

इस कार्यक्रम में भाजपा नेता महेश अरोड़ा, पार्षद संदीप कपूर, विधायक प्रतिनिधि वरुण जैन, दीपक मल्होत्रा, तेरापंथ समाज के पदाधिकारी, रविन्द्र परमार, संजय वलेचा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही। सभी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को समाजहित से जोड़ने की पहल की सराहना की।

कृष्णा नगर में आयोजित यह रक्तदान शिविर केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस का उत्सव नहीं बल्कि समाज के लिए योगदान और जनकल्याण का प्रतीक बन गया। इस आयोजन ने संदेश दिया कि जन्मदिवस जैसे अवसरों पर सेवा और परोपकार के कार्य करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments