Samastipur Firing Incident: समस्तीपुर में साइड मांगने पर मचा खूनी तांडव: DJ पिकअप ड्राइवर पर बाइक सवारों की 10 राउंड फायरिंग, दो गंभीर घायल
बिहार के समस्तीपुर जिले से रविवार देर शाम एक खौफनाक घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड नंबर 7 में सड़क पर एक मामूली कहासुनी इतनी गंभीर हिंसा में तब्दील हो गई कि बाइक सवार अपराधियों ने डीजे लदी पिकअप वैन पर लगभग 10 राउंड गोली चला दी। इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के चश्मदीदों के अनुसार, एक पान दुकान के पास DJ से लदी एक पिकअप वैन खड़ी थी। उसी दौरान कुछ युवक मोटरसाइकिल पर आए और वाहन चालक से साइड देने की मांग की। बात-बात में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बाइक सवार युवकों ने चालक पर हमला कर दिया। बात मारपीट से आगे बढ़ते हुए हथियार तक पहुंच गई और देखते ही देखते पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। आसपास मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
फायरिंग की चपेट में आकर बोरिया डीह वार्ड 10 के निवासी राजकुमार पासवान का पुत्र पंकज कुमार और रामबिलास पासवान का पुत्र राम लगन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पंकज को गोली गर्दन के पास लगी, जबकि राम लगन को पिस्तौल के बट से सिर पर जोरदार वार किया गया। इस हमले में पंकज के भाई राजीव कुमार को भी चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को तुरंत विभूतिपुर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।