Delhi Illegal Slums: दिल्ली के कालकाजी इलाके में अवैध झुग्गियों पर चलेगा बुलडोज़र, डीडीए ने तीन दिन में खाली करने का नोटिस जारी किया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सख्त रुख अपनाया है। डीडीए ने इस क्षेत्र में बसे अवैध झुग्गीवासियों को तीन दिन के भीतर स्थल खाली करने का सख्त नोटिस जारी किया है। आदेश के अनुसार, 8 जून से 10 जून के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी और उसके बाद अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
डीडीए की तरफ से यह नोटिस अदालत के आदेशानुसार जारी किया गया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि कालकाजी एक्सटेंशन स्थित भूमिहीन कैंप में बसे सभी लोगों को यह सूचित किया जाता है कि जिन झुग्गियों का निर्माण अवैध है, उन्हें तीन दिनों के भीतर खुद ही खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन ध्वस्तीकरण अभियान चलाएगा। इसके लिए क्षेत्र में कई स्थानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, भूमिहीन कैंप में रहने वाले कुल 1,862 परिवारों को पात्र मानते हुए वैकल्पिक सरकारी आवास पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। ये वे परिवार हैं जो डीयूएसआईबी नीति के तहत 1 जनवरी 2015 से पहले से यहां रह रहे हैं। इन परिवारों के लिए डीडीए ने पहले ही आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है, जबकि अन्य अवैध निवासियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी।
डीडीए का कहना है कि यह कार्यवाही सिर्फ अवैध कब्जा हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे भविष्य में अतिक्रमण की संभावनाओं को भी रोका जाएगा। कालकाजी क्षेत्र की भूमि को पुनः प्राप्त कर यहां अन्य जेजे कॉलोनियों के पुनर्विकास और पुनर्वास कार्यों को गति दी जाएगी।
इससे पहले मई माह में भी इसी कैंप में कई अवैध झुग्गियों को ध्वस्त किया गया था। लेकिन अभी भी कुछ झुग्गियां अवैध रूप से टिकी हुई हैं, जिन्हें अब निर्णायक रूप से हटाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस कार्यवाही से प्रभावित होने वाले झुग्गी निवासियों में असंतोष है, जबकि प्रशासन इसे कानून व्यवस्था और भविष्य की योजना के लिए आवश्यक कदम बता रहा है। आने वाले दिनों में कालकाजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।